शिमला: आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस से मंगलवार को 9वीं मौत हुई है. मृतक महिला की पहचान मट्ठी देवी(65) के रूप में हुई है. आईजीएमसी में 1780 के टेस्ट करवाए गए हैं, जिनमें 168 मामले पॉजिटिव आए हैं.
IGMC में स्क्रब टाइफस की वजह से एक और मौत, 19 सितंबर को भर्ती हुई थी महिला - woman dies due to scrub typhus shimla
आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस के कारण एक महिला की मौत हुई है. चौपाल की रहने वाली महिला 19 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुई थी.
scrub typhus IGMC
बता दें कि चौपाल की रहने वाली महिला को 19 सितंबर को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया था. पांच दिन तक अस्पताल में स्क्रब टाइफस से मट्ठी देवी ने लड़ाई लड़ी लेकिन मंगलवार को उसकी मृत्यु हो गई. इससे पहले राज्य में स्क्रब टाइफस से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि शनिवार को भी 16 साल की पल्लवी की स्क्रब टाइफस की वजह से मौत हो गई. इसके अलावा मंगलवार को 50 से ज्यादा लोगों ने स्क्रब टाइफस का टेस्ट करवाया जिनमें दस लोग सोमवार को पॉजिटिव पाए गए हैं.