हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर हादसा, टुटू में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत - accident on Shimla

शिमला रेलवे ट्रैक पर हादसा (accident on shimla railway track) होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. रविवार सुबह 10:30 के करीब एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक को पहचानने की कोशिश की जा रही है.

train accident in shimla
शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर हादसा

By

Published : Nov 28, 2021, 1:47 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा पेश आया है. जतोग टुटू रेलवे ट्रैक (jatog totu railway track) पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10:30 के करीब एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया. स्थानीय पार्षद व लोगों ने पटरी पर आकर रेल को रुकवाया. आगामी कार्रवाई थाना रेलवे द्वारा अमल में लाई जा रही है.

शिमला पुलिस मामले की जांच (shimla police investigation) कर रही है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार माल गाड़ी सामान लेकर कालका जा रही थी. तभी टुटू के समीप अचानक एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. लोगों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details