रामपुरःप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, बुधवार को दो नए मामले रामपुर में सामने आए है. पहले मामले में एक मोटर साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, एक अन्य घायल हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना में बीती रात लगभग 11 बजे एक मोटरसाइकिल तेज गति से रामपुर की ओर से नोगली की तरफ जा रहा था. जोकि मोड़ पर जाकर मोटरसाइकिल पहाड़ी से टकरा गई, जिसमें चालक ललित की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, साथ सवार सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई है.
रामपुर में दो सड़क हादसा
वहीं, दूसरा मामला संध के नजदीक कार दुर्घटना का सामने आया है. मामले में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया है, जिसकी सूचना मेडिकल अफसर कोटगढ़ ने ननखड़ी पुलिस थाना में दी है. सूचना मिलने पर पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, प्राथमिक जांच में पाया गया कि मारुती कारण दुर्घटना ग्रस्त हुई थी.
वहां पर सड़क 24 फुट चौड़ी व 100 मीटर सीधी है. कार चालक संजीव निवासी संघ की तेज गति व लापरवाही का कारण पाया गया है. पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है.