हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में दो सड़क हादसे, मोटर चालक की मौके पर मौत और 2 अन्य घायल - रामपुर में सड़क हादसे से दो लोगों की मौत

रामपुर में सड़क हादसा के मामले सामने आए है. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोगों को घायल हालत में अस्पताल में पहुंचाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

road accident in rampur
road accident in rampur

By

Published : Jan 13, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 8:55 PM IST

रामपुरःप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, बुधवार को दो नए मामले रामपुर में सामने आए है. पहले मामले में एक मोटर साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, एक अन्य घायल हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना में बीती रात लगभग 11 बजे एक मोटरसाइकिल तेज गति से रामपुर की ओर से नोगली की तरफ जा रहा था. जोकि मोड़ पर जाकर मोटरसाइकिल पहाड़ी से टकरा गई, जिसमें चालक ललित की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, साथ सवार सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई है.

रामपुर में दो सड़क हादसा

वहीं, दूसरा मामला संध के नजदीक कार दुर्घटना का सामने आया है. मामले में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया है, जिसकी सूचना मेडिकल अफसर कोटगढ़ ने ननखड़ी पुलिस थाना में दी है. सूचना मिलने पर पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, प्राथमिक जांच में पाया गया कि मारुती कारण दुर्घटना ग्रस्त हुई थी.

वहां पर सड़क 24 फुट चौड़ी व 100 मीटर सीधी है. कार चालक संजीव निवासी संघ की तेज गति व लापरवाही का कारण पाया गया है. पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है.

Last Updated : Jan 13, 2021, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details