रामपुर: कुमारसैन क्षेत्र के खेकर में करीब सुबह 10:30 बजे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में चार लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति और दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हुई है.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक अभी घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. जिसके बाद पुलिस हादसे के कारणों की पता लगा रही है.