हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के जुन्गा में सड़क हादसा, पुलिस जवान की मौत 2 गंभीर रूप से घायल - शिमला न्यूज

मंगलवार देर रात शिमला शहर में हुआ जहां एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. हादसे में एक पुलिस जवान की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रुप से घायल हुए हैं. एसपी प्रवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

one person died in road accident in shimla
सड़क हादसा

By

Published : Sep 2, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 5:24 PM IST

शिमला:जिला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा घटनाक्रम मंगलवार देर रात शिमला शहर में हुआ जहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में एक पुलिस जवान की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतक पुलिस का जवान बताया जा रहा है.

दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में 3 लोग सवार थे. जिनकी पहचान अविनाश, सचिन व शुभम के रूप में हुई है. अविनाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया है. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात शिमला जुन्गा मार्ग पर अश्वनी खड्ड के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में जिस शख्स को मौत हुई है, वह पुलिस का जवान था जिसकी ड्यूटी राजभवन में थी. एएसपी प्रवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंःसत्ती ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, उत्कृष्ट कार्यों के लिए जताया आभार

Last Updated : Sep 2, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details