किन्नौरःजिला के पुरबनी गांव में शुक्रवार को हुए भीषण अग्निकांड के दौरान आग पर काबू पाने के लिए कूहल से पानी लाने के लिए गए एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान योगराज (36 वर्ष ) पुत्र प्रेम सिंह निवासी पूर्वनी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिला किन्नौर के पुरबनी गांव में शुक्रवार 23 अक्टूबर को हुए अग्निकांड में दमकल विभाग की गाड़ियों के आने तक ग्रामीण खुद ही आग पर काबू पाने में जुट गए थे. इसी दौरान पुरबनी गांव का व्यक्ति योगराज भी राहत कार्य में जुटा था. योगराज घर से कुछ ही दूरी पर कूहल से पानी लाने के लिए गया था. वहां पैर फिसलने के कारण वह कूहल के पास गिर गया, जबकि मकानों में आग लगने से ग्रामीणों में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था.
इसलिए योगराज के बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला, लेकिन शनिवार को जब प्रशासन की ओर से प्रभावितों को राहत सामान बांटते समय ग्रामीणों को योगराज अचेत अवस्था में कूहल के समीप मिला. लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को दी.