हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आग बुझाने के लिए पानी का इंतजाम कर रहे व्यक्ति की मौत, अगले दिन मिली लाश - रिकांगपिओ थाना प्रभारी पदम सिंह

पुरबनी गांव में शुक्रवार को हुए भीषण अग्निकांड के दौरान आग पर काबू पाने के लिए कूहल से पानी लाने के लिए गए एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान योगराज (36 वर्ष ) पुत्र प्रेम सिंह निवासी पूर्वनी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

One person died in Kinnaur during the Purabani fire incident
फोटो

By

Published : Oct 25, 2020, 8:18 PM IST

किन्नौरःजिला के पुरबनी गांव में शुक्रवार को हुए भीषण अग्निकांड के दौरान आग पर काबू पाने के लिए कूहल से पानी लाने के लिए गए एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान योगराज (36 वर्ष ) पुत्र प्रेम सिंह निवासी पूर्वनी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार जिला किन्नौर के पुरबनी गांव में शुक्रवार 23 अक्टूबर को हुए अग्निकांड में दमकल विभाग की गाड़ियों के आने तक ग्रामीण खुद ही आग पर काबू पाने में जुट गए थे. इसी दौरान पुरबनी गांव का व्यक्ति योगराज भी राहत कार्य में जुटा था. योगराज घर से कुछ ही दूरी पर कूहल से पानी लाने के लिए गया था. वहां पैर फिसलने के कारण वह कूहल के पास गिर गया, जबकि मकानों में आग लगने से ग्रामीणों में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था.

इसलिए योगराज के बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला, लेकिन शनिवार को जब प्रशासन की ओर से प्रभावितों को राहत सामान बांटते समय ग्रामीणों को योगराज अचेत अवस्था में कूहल के समीप मिला. लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को दी.

ग्रामीणों ने कहा कि कूहल के पास योगराज अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था, जिस पर मौके पर मौजूद रिकांगपिओ थाना प्रभारी पदम सिंह ने ग्रामीणों की सहायता से योगराज को क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ लाया. वहां पर चिकित्सकों ने योगराज को मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया. एसपी किन्नौर एसआर राणा ने मामले की पुष्टि की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पुरबनी में अग्निकांड के दौरान योगराज कूहल से पानी लाने गया था तो उस समय वह कूहल में गिर गया था.

पूरी रात वहीं पड़ा रहने के कारण ठंड लगने से उसकी मौत हो गई. एसपी किन्नौर में बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने थाना रिकांगपिओ में धारा 174 का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details