हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ठियोग-छैला मार्ग पर खाई में गिरी कार, एक की मौत...दो घायल - हादसे में एक की मौत

ठियोग-छैला सड़क पर हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो कार सवार हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग से आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है.

One person died in a road accident in Theog
छैला सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : Jul 16, 2020, 10:36 AM IST

ठियोग/शिमलाः एक कार ठियोग-छैला सड़क पर हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो कार सवार हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार शाम करीब 5:45 पर हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची.

बता दे कि ठियोग की तरफ जा रही गाड़ी ढांक से करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में कार सवार लोगों को बाहर निकाला, जिसके बाद 108 कि मदद से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार गाड़ी में तीन लोग सवार थे. कार सवारों की पहचान चमन लाल पुत्र हेत राम उम्र 50 वर्ष, अतर सिंह पुत्र माठू राम गांव जेठा डाकघर धमांदरी तहसील ठियोग उम्र 54 वर्ष व हीरा सिंह पुत्र जिया राम गांव कुफटु डाकघर धमांदरी तहसील ठियोग उम्र 54 वर्ष के रूप में हुई है. इस हादसे में गाड़ी के चालक चमन लाल की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य को सिविल अस्पताल ठियोग से आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है.

एसएमओ डॉ. दलीप टेक्टा ने मामले की पष्टि करते हुए कहा कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, डीएसपी कुलविन्दर सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :सोलन में 17.97 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details