हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत, शिमला में 169 मामले आए सामने - कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत

रामपुर बुशहर में रविवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है. एसडीएम रामपुर ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना को हलके मे न लें. हल्का सा बुखार-जुखाम होने पर जल्द अपना टेस्ट करवाएं, ताकि समय पर बीमारी का पता चल सके और मरीज का बीमारी के हिसाब से इलाज हो सके.

coronavirus in rampur
coronavirus in rampur

By

Published : Nov 22, 2020, 10:27 PM IST

रामपुरःहिमाचल में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी शिमला के उपमंडलरामपुर बुशहर में रविवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है. व्यक्ति की उम्र 62 साल बताई जा रही है.

जानकारी देते हुए एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि यह व्यक्ति लगभग करीब कुछ दिनों से घर पर ही बीमार चल रहा था. इसके बावजूद भी मृतक व्यक्ति ने अपना टेस्ट नहीं करवाया और रविवार को उसकी मौत हो गई. इसके बाद इस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट लिया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. इससे अब घर वालों में भी दहशत का माहौल है.

ऐसे में एसडीएम रामपुर ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना को हलके मे न लें. हल्का सा बुखार, जुखाम होने पर जल्द अपना टेस्ट करवाएं, ताकि समय पर बीमारी का पता चल सके और मरीज का बीमारी के हिसाब से इलाज हो सके. एसडीएम ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. रविवार को शिमला में 169 कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, रामपुर और आसपास के क्षेत्र मे कोरोना के 6 मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बेलगाम हुआ कोरोना, बीते 21 दिनों में 11641 नए केस, 197 की मौत

ये भी पढ़ें-मंडी को सौगात, सीएम ने करोड़ों की विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए

ABOUT THE AUTHOR

...view details