रामपुर बुशहर:ननखड़ी ब्लॉक की अड्डू पंचायत के गटोला के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें एक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार यहां पर एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसका नंबर एचपी 06बी 2288 है. कार में सवार 5 लग थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह कार अड्डू की तरफ जाते समय एक गहरी खाई में जा गिरी. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने चार घायल लोगों को निकाला और उपचार के लिए खनेरी अस्पताल रामपुर भेजा, जहां उनका इलाजा चल रहा है.
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान उन्होंने पाया कि मैहर सिंह उम्र 40 साल पुत्र मनी राम निवासी झीझणुं तहसील ननखड़ी की मौके पर मौत हो गई. पोस्टमार्टम के लिए शव को ननखड़ी अस्पताल भेजा गया. वहीं, घायलों में देवी सिंह पुत्र मनीराम, प्यारे लाला पुत्र रोशन लाल, पूर्णा देवी पति प्यारे लाल, रेखा देवी पति देवी सिंह ठाकुर का इलाज चल रहा है. यह सभी एक ही गांव झीझणु के रहने वाले हैं. इन सभी को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल भेजा गया. वहीं, पुलिस जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ.