हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी पिकअप, 1 शख्स की मौत - दर्दनाक हादसे में युवक की मौत

राजधानी शिमला के ढली थाना के अंतर्गत खालटू रोड पीरन में एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में पिकअप सवार एक शख्स की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 21, 2021, 8:36 AM IST

शिमला:खराब सड़कों की वजह से बरसात के मौसम में गाड़ी में सफर करना चुनौती भरा काम है. बारिश के दिनों में सड़क दुर्घटना(road accident) के मामले भी बढ़ जाते हैं. रोजाना सड़क हादसे के मामले भी सामने आ रहे हैं.

ताजा मामला ढली थाना(dhali police station) के अंतर्गत पीरन से सामने आया है. जानकारी के अनुसार खालटू रोड पीरन(road accident on khaltu road piran) में एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर (pickup fell into a ditch)गई. हादसे में पिकअप सवार एक शख्स की मौत(one person die in road accident) हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके(shimla police) पर पहुंची.

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान संजय दत्त, निवासी सिरमौर के तौर पर हुई है. एसपी शिमला मोहित चावला(sp shimla mohit chawla) ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर: उफनते नाले से ट्रक को पार करने की कोशिश, तेज बहाव में फंसा ट्रक

ABOUT THE AUTHOR

...view details