शिमला: छोटा शिमला में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा. मृतक की पहचान नरेंद्र(39 वर्षीय), दाड़लाघाट के तौर पर हुई है.
आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता
जानकारी के अनुसार शख्स छोटा शिमला में किराए के मकान में रहता था. दोपहर के समय कुछ लोगों ने उसे घर में फंदे से लटा हुआ देखा. इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.