रामपुर बुशहरः शिमला जिला के नारकंडा में चरस तस्करी से जुड़े एक व्यक्ति को पुलिस की एसआईयू टीम ने गिरफ्तार किया है. व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय राजकुमार तहसील आनी, जिला कुल्लू निवासी के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि बीते सालों में आरोपी ठेकेदार सेब का व्यापार करता था.
व्यक्ति को सोमवार दोपहर पर्यटन स्थल बारूबाग के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया. उक्त व्यक्ति के पास से पुलिस ने 2 किलो 58 ग्राम चरस बरामद की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के अधार पर आरोपी को पकड़ा गया. व्यक्ति अपनी बोलेरो गाड़ी में शिमला की तरफ आ रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी शिमला में चरस की सप्लाई देने जा रहा था.