शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (LANDSLIDE IN NAUTI KHAD SHIMLA ) के सुन्नी इलाके में सड़क पर शुक्रवार की दोहपर मलबा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हो गए. आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक जिले की सुन्नी तहसील के नौटी खड्ड सड़क पर काम चला था. इसी दौरान अचानक ऊपर से ढांक गिर गया. वहां काम कर रहे तीन मजदूर ढांक से गिरे मलबे की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया. पुलिस ने 3 मजदूरों को बाहर निकाला. जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल थे. तीनों मजदूर कढारघाट इलाके के रहने वाले थे.