शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा होता जा रहा है. प्रदेश में शनिवार को कांगड़ा और हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए थे. इन दो नये मामले के आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78 पहुंच चुकी है. इनमें 35 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 36 पॉजिटिव का अभी इलाज चल रहा है.
कांगड़ा जिले की नूरपुर तहसील के मनेड़ गांव का रहने वाला एक 30 साल का युवा कोरोना पॉजिटिव मिला है. युवक 8 मई को गुड़गांव से टैक्सी के जरिए अपने घर लौटा था. बताया जा रहा है कि टैक्सी का ड्राइवर भी इस गांव का रहने वाला है. युवक के संपर्क में आए परिवार के चार सदस्यों को भी निगरानी में रखा गया है. युवक को बैजनाथ शिफ्ट कर दिया गया है.
हमीरपुर से उपमंडल बड़सर में 36 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव को क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल दांदरू में क्वारंटाइन किया गया था. सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि इस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें रवाना हो गई हैं. इस व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई की बताई जा रही है. जिसे एक सरकारी स्कूल में क्वॉरंटाइन रखा गया था. यह व्यक्ति किस पंचायत और किस गांव का निवासी है इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.