ठियोग/शिमला: प्रदेश में लगातार कारोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 1800 के पार पहुंच चुका है. वहीं, ठियोग में पिछले कल एक व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.
जानकारी के अनुसार व्यापारी दिल्ली से 21 जुलाई को आया था, जोकि ठियोग में व्यापारियों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था. शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम ठियोग ने होटल के कमरे को सील कर दिया है. साथ ही वहां पर पुलिस का पहरा लगा दिया है. इसके अलावा होटल में और भी व्यापारी रह रहे हैं. जिन्हें पूरे एहतियात बरतने के आदेश दिए गए हैं.