हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में कोरोना का नया मामला, जिला में कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 63 - हिमाचल प्रदेश में मामले एक्टिव

जिला शिमला में कोरोना का एक और नया मामला सामने आया है. व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. शिमला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 पहुंच चुका है, जिनमें से 19 मामले एक्टिव हैं.

one new corona case found in shimla.
शिमला में कोरोना का नया मामला.

By

Published : Jul 16, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 4:20 PM IST

शिमला:देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला शिमला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि जिला में कोरोना संक्रमितों के सभी मामले बाहरी राज्यों से लौटे लोगों के हैं. ताजा अपडेट के अनुसार जिला में एक और कोरोना संक्रमित पाया गया है

कोरोना पॉजिटिव की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. व्यक्ति गेस्ट हाउस में संस्थागत क्वारंटाइन था. संक्रमित के साथ चार अन्य लोग भी थे, जिन्हें अब अन्य जगह क्वारंटाइन कर दिया गया है.

डीसी शिमला अमित कश्यप ने मामले की पुष्टि की है. जिला में संक्रमण के बढ़ते मामलों पर लोगों में भी डर का माहौल है. लोग जरूरी होने पर ही बाहर निकल रहे हैं. शिमला में अभी कोरोना के सभी मामले बाहरी राज्यों से लौटने वाले लोगों के हैं. राहत की बात ये कि जिला में अभी तक एक से दुसरे व्यक्ति को संक्रमण फैलने का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

बता दें कि शिमला में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 पहुंच चुका है, जिनमें से 19 मामले एक्टिव हैं जबकि 41 मरीज ठीक हो गए हैं और दो मरीजों की मौत हो गई है. वहीं प्रदेश में अभी तक 1343 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 350 एक्टिव मामले हैं जबकि 969 ठीक हो चुके हैं और नौ लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:वेंटिलेटर खरीद में नहीं हुई धांधली, जांच कमेटी ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच बागवानों पर एक और आफत, बगीचों में 'स्कैब' की दस्तक

Last Updated : Jul 16, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details