किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में रविवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भावानगर से 45 लोगों के कोविड-19 टेस्ट लिए गए थे. संक्रमित व्यक्ति शुक्रवार को तीन पुलिस जवान जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनके सम्पर्क में आया था.
सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को तुरन्त रिकांगपिओ कोविड-19 डेडिकेटड सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति बीते दिनों भावानगर पुलिस थाने के जवान पॉजिटिव आए हैं, उनके सम्पर्क में आया था.
बता दें कि जिला किन्नौर में अब तक कुल 8 कोरोना के मामले सामने आए हैं. इनमें से 3 लोग ठीक हो चुके हैं और 5 लोग अभी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उपचाराधीन हैं. सभी मरीजों को रिकांगपिओ कोविड-19 सेंटर में रखा गया है.