हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला आया सामने, जिला में अब तक 8 लोग हुए संक्रमित

किन्नौर में रविवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. किन्नौर में अब तक कुल 8 कोरोना के मामले सामने आए हैं. इनमें से 3 लोग ठीक हो चुके हैं और 5 लोग अभी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उपचाराधीन हैं.

coronavirus positive in kinnaur
coronavirus positive in kinnaur

By

Published : Jun 28, 2020, 10:27 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में रविवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भावानगर से 45 लोगों के कोविड-19 टेस्ट लिए गए थे. संक्रमित व्यक्ति शुक्रवार को तीन पुलिस जवान जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनके सम्पर्क में आया था.

सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को तुरन्त रिकांगपिओ कोविड-19 डेडिकेटड सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति बीते दिनों भावानगर पुलिस थाने के जवान पॉजिटिव आए हैं, उनके सम्पर्क में आया था.

बता दें कि जिला किन्नौर में अब तक कुल 8 कोरोना के मामले सामने आए हैं. इनमें से 3 लोग ठीक हो चुके हैं और 5 लोग अभी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उपचाराधीन हैं. सभी मरीजों को रिकांगपिओ कोविड-19 सेंटर में रखा गया है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 900 के पार हो गया है. राज्य में अब तक कोरोना के कुल 902 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 367 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम पांच बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में रविवार को 7 नए कोरोना के मरीज मिले हैं.

मौजूदा समय में 50 फीसदी से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दो जिलों में आए हैं. कांगड़ा और हमीरपुर वैश्विक महामारी कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं. कांगड़ा में कुल मामले 256 हैं तो वहीं हमीरपुर में यह संख्या 238 है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 900 के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, कांगड़ा-हमीरपुर सबसे अधिक प्रभावित

ये भी पढ़ें-NSUI बड़सर ने जलाया चीन के राष्ट्रपति का पुतला, शहीद जवानों को किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details