शिमलाः कोरोना वायरस के मामलों में देश और दुनिया के बाद प्रदेश में भी बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को राजधानी शिमला के उपनगर पंथाघाटी से एक कोरोना पॉजटिव का मामला सामने आया है. 40 वर्षीय व्यक्ति 18 जून को दिल्ली से प्रदेश आया था और ढली में संस्थागत क्वारंटाइन था.
बुधवार को आइजीएमसी में व्यक्ति के सैंपल की जांच की गई तो वह पॉजिटिव पाया गया है. गौरतलब है कि शिमला में कोरोना वायरस के अब 37 मामले हैं. इनमे से 18 एक्टिव है जबकि 16 मरीज ठीक हो गए हैं. वहीं दो मरीजों की इस वायरस से मौत हो गई है.
हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 806 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 321 एक्टिव मरीज हैं जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है. डीसी शिमला अमित कश्यप ने मामले की पुष्टि की है. डीसी शिमला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना किसी कारण के घरों से बाहर न निकलें और अगर निकलें तो मास्क और समाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें.