शिमलाःप्रदेश में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, हर रोज कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक और मौत का मामला सामने आया है.
नाहन के रहने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति की आईजीएमसी में बुधवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. व्यक्ति को बीते दिन उपचार के लिए नाहन से आईजीएमसी लाया गया था और व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत थी. वहीं, व्यक्ति की शिमला में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का कुल आंकड़ा 89 पहुंच गया है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना के 178 नए पॉजिटीव मामले सामने आए हैं. संक्रमितों में बिलासपुर 2, चंबा 11, कांगड़ा 12, किन्नौर 7, कुल्लू 1, लाहौल स्पीति 29, मंडी 43, शिमला 9, सिरमौर 14, सोलन 49, ऊना का 1 मरीज शामिल है.
सभी संक्रमितों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रह है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10513 पहुंच गया है. प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 3960 मरीजों का उपचार चल रहा है.