हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC में कोरोना से 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जीती कोविड से जंग - आईजीएमसी एक और मौत

नाहन के रहने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति की आईजीएमसी में बुधवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का कुल आंकड़ा 89 पहुंच गया है. इसके अलावा जल शक्ति विभाग मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कोरोना से जंग जीत ली है.

one more person died in himachal due to corona virus
IGMC में कोरोना से 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत

By

Published : Sep 16, 2020, 7:06 PM IST

शिमलाःप्रदेश में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, हर रोज कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक और मौत का मामला सामने आया है.

नाहन के रहने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति की आईजीएमसी में बुधवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. व्यक्ति को बीते दिन उपचार के लिए नाहन से आईजीएमसी लाया गया था और व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत थी. वहीं, व्यक्ति की शिमला में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का कुल आंकड़ा 89 पहुंच गया है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना के 178 नए पॉजिटीव मामले सामने आए हैं. संक्रमितों में बिलासपुर 2, चंबा 11, कांगड़ा 12, किन्नौर 7, कुल्लू 1, लाहौल स्पीति 29, मंडी 43, शिमला 9, सिरमौर 14, सोलन 49, ऊना का 1 मरीज शामिल है.

सभी संक्रमितों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रह है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10513 पहुंच गया है. प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 3960 मरीजों का उपचार चल रहा है.

वहीं 6435 मरीजों ने कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए हैं. 27 मरीज ऐसे है, जो कि अपना इलाज करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना को लेकर अभी तक 253753 लोगों के टेस्ट लिए जा चुके हैं, जिसमें से 240505 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

जल शक्ति विभाग मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जीती कोरोना से जंग-

जल शक्ति विभाग मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कोरोना से जंग जीत ली है. जहां इससे पहले मंत्री की दो बार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, अब तीसरी बार कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने खुद फेसबुक पर जानकारी सांझा की. उन्होंने कहा कि वह देवी देवताओं का धन्यावाद एवं इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया है उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details