शिमलाः राजधानी के आईजीएमसी अस्पताल में कोरोना संक्रमित 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. हिमाचल में कोविड-19 महामारी से यह 15वीं मौत है. बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति मधुमेह से भी पीड़ित था और चार दिनों से आईजीएमसी में दाखिल था.
नालागढ़ का रहने वाला मृतक को डॉक्टरों की टीम ने इसे ई-ब्लॉक स्थित आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया था, लेकिन रविवार को ब्लड में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज की सांसें चढ़ने लगी और डॉक्टरों की टीम ने इसे वेंटिलेटर पर रख दिया, लेकिन सोमवार को मरीज की मौत हो गई. मरीज की पत्नी भी अस्पताल में दाखिल है.
आईजीएमसी कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है. गौरतलब है कि मंडी के जवाहर नगर के बुजुर्ग (70) ने रविवार देर रात कोरोना से 14वीं मौत हुई थी.