शिमलाःआईजीएमसी में बुधवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. 72 वर्षीय मरीज को बिलासपुर से बुधवार सुबह रेफर किया गया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण दोपहर बाद मरीज की मौत हो गई.
मंगलवार देर रात भी कोरोना संक्रमण से आईजीएमसी में एक 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक सिरमौर का रहने वाला था और शिमला के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. व्यक्ति की तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी थी. मृतक को 21 सितंबर को आईजीएमसी में आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था, लेकिन मंगलवार देर रात व्यक्ति की मौत हो गई.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है. हिमाचल में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 12,769 के पार पहुंच चुका है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से रोजाना मौतें हो रही हैं . वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 132 पहुंच चुका है.
महिला ने की आत्महत्या