शिमला: कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर अब डराने लगा है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राजधानी शिमला से एक बुरी खबर सामने आई है. महज 1 महीने की बच्ची की कोरोना के कारण मौत हो गई है.
बच्ची की मौत
बताया जा रहा है कि बच्ची ठियोग के धरेच की थी. उसे 7 मई को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया था. जानकारी के अनुसार बच्ची में कोविड निमोनिया का लक्षण पाया गया था. नोजल ब्लॉकेज के चलते बच्ची को सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी. इलाज के दौरान आईजीएमसी में उसकी मौत हो गई.
शुक्रवार को हिमाचल में 67 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में एक दिन एक महीने की बच्ची 67 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से प्रदेश में एक दिन में मौत का ये सबसे अधिक आंकड़ा है. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 3,044 नए मामले सामने आए हैं. 13 मई को भी हिमाचल में कोरोना संक्रमण से 63 लोगों की मौत हो गई थी. इसी तरह 12 मई को 66, 11 मई को 64 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी. इस तरह लगातार तीन दिन से मौत का आंकड़ा 60 से ऊपर जा रहा है.
3,044 नए मामले
3,044 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,53,717 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,11,878 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:आज होगी जयराम कैबिनेट की अहम बैठक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो सकता है फैसला