शिमला: राजधानी शिमला में एक व्यक्ति की धूएं में दम घुटने से मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान विकास सिंह रावत निवासी शिमला के रुप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार घर में आग रूम हीटर की वजह से लगी है, क्योंकि हीटर का तार छोटा था. जिससे कमरे में रखा सोफा पूरी तरह से जलकर राख हो गया है और उससे धूआं निकलने लगा. इसी बीच उक्त व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई.
घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और विकास सिंह रावत को इलाज के लिए आईसीएमसी भेजा गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:शिवरात्रि महोत्सव: बजंतरी प्रतियोगिता में देवता चुंजवाला की टीम ने जीता देवलु नाटी का खिताब
एसपी ओमा पति जम्वाल ने बताया कि कमरे में हीटर की तार छोटी थी, जिसके कारण हीटर से सोफा जल गया और और धूंए में दम घुटने से उक्त व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.