हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के खड्ड में नहाते वक्त डूबा हरियाणा का पर्यटक, जांच में जुटी पुलिस - किन्नौर अस्पताल

हरियाणा के पर्यटक की खड्ड में नहाते वक्त डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खड्ड से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शव को बरामद करते पुलिस कर्मी.

By

Published : Jun 11, 2019, 11:09 PM IST

किन्नौर: हरियाणा के पर्यटक की खड्ड में नहाते वक्त डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खड्ड से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान विकास निवासी सोनीपत के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के छह युवक जिला के कल्पा में घूमने आए थे. कल्पा से वापस आते वक्त छह युवक शोल्डिंग के खड्ड में नहाने के लिए उतरे, तभी तेज बहाव के कारण 34 वर्षीय विकास की पानी में डूबने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:CM जयराम ने जर्मनी के राइनलैंड प्रांत के मंत्रियों से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए दिया न्योता

डीएसपी भावानगर अमर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तलाश करने पर 25-30 मीटर की दूरी पर विकास का शव बरामद किया गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आईपीसी धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details