शिमला: उपमंडल नेरवा के कालरा गांव में गाड़ी के खाई में गिर जाने का मामला सामने आया है. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक नेरवा का उप प्रधान बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नेरवा के उप प्रधान नरेश भिकटा(37) अपने निजी वाहन से अपने घर जा रहा थे. देर रात घर से 100 मीटर की दूरी पर अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी.हादसे में नरेश की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के समय नरेश के अलावा गाड़ी में कोई सवार नहीं था.