हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऑल्टो कार में सवार थे 8 लोग, 1 की मौत...7 घायल - सुन्री में कार हादसे में एक की मौत

सुन्नी से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर एक ऑल्टो 800  दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसे के वक्त कार में 8 लोग सवार थे. कार सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए.

One died in a car ditch in sunni
कार खाई में गिरी एक की मौत सात लोग घायल

By

Published : Jan 15, 2020, 11:15 PM IST

शिमलाः सुन्नी से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर एक ऑल्टो 800 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसे के वक्त कार में 8 लोग सवार थे. कार सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए.

पुलिस ने दमकल विभाग के जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को नागरिक अस्पताल सुन्नी पहुंचाया. दुर्घटना में मृतिका की पहचान अनीता 14 वर्ष निवासी नेपाल के रूप में हुई है. घायलों में हीरा सिंह उम्र 22 वर्ष पुत्र खल बहादुर गांव खारबन डाकघर सल्यान नेपाल, दीपा 24 वर्ष पत्नी हीरा सिंह, जोगी चलाउने 43 वर्ष पुत्र कलोटो, नीरता उम्र 42 वर्ष पत्नी जोगी चलाउने, अनिल 5 वर्ष पुत्र पवन, गोविंदा 11वर्ष पुत्र जोगी चलाउने तथा कार चालक बालकृष्ण 40 वर्ष पुत्र लीला दास गांव सेरी डाकघर गुम्मा के रूप में हुई है.

वहीं, हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम शिमला ग्रामीण नीरज गुप्ता व तहसीलदार देवपाल चौहान भी मौके पर पहुंचे. को 10 हजार और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये राहत के तौर पर दिए. हादसे में घायल

हीरा सिंह ने बताया कि कार चालक को छोड़कर सभी नेपाली मूल के मजदूर हैं, जो गांव काटली गुम्मा में मजदूरी का काम करते हैं और तत्तापानी नहाने के लिए आए थे. वहीं, वापिस गुम्मा जाते समय कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.अन्य नागरिक अस्पताल सुन्नी में उपचाराधीन हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ेः सेना दिवस पर पंद्रह सौ परिवारों को किया सम्मानित, वीर सपूतों की शहादत को किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details