शिमला:शिमला के मशोबरा में सोमवार देर रात एक सड़क हादसा पेश आया है, जहां एक गाड़ी खाई में जा (Car Accident in Mashobra of Shimla) गिरी. इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक गाड़ी जिसका नंबर एचपी-02ए-1703 मशोबरा से शिमला की ओर आ रही थी. इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई.
शिमला में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत, एक घायल - शिमला के मशोबरा में खाई में गिरी कार
शिमला के मशोबरा में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई (Car Accident in Mashobra of Shimla) है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. हादसा में एचपी-02ए-1703 नंबर की एक गाड़ी खाई में जा गिरी, जो मशोबरा से शिमला की ओर आ रही थी. पढ़ें पूरी खबर...
इसमें सवार धर्मवीर, निवासी ग्राम सोल, बल्देंया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जैसे ही दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे. पुलिस जवानों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायल को आईजीएमसी पहुंचाया गया. जहां घायल की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. जबकि आज मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा, इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. हालांकि, अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
पुलिस ने मामले में 93/22 आईपीसी की धारा 279,337,304-ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच एएसआई हरिराम द्वारा की जा रही है.