हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ठियोग सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल - road accident in thoeg news

ठियोग में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सड़क हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

road accident in thoeg shimla
road accident in thoeg shimla

By

Published : Aug 9, 2020, 10:41 PM IST

ठियोग/शिमलाः उपमंडल ठियोग की केलवी पंचायत के साथ लगते गांव रोगी पकेना में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल ठियोग ले जाया गया.

बताया जा रहा है कि गाड़ी में दो लोग सवार थे. हादसे के दौरान गाड़ी 150 मीटर नीचे पहाड़ी में लुढ़क गई. गाड़ी गिरने की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग मौके की तरफ भागे. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. स्थानीय लोगों ने गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों को तलाशा. इसके बाद दोनों को खाई से बाहर निकाला गया. इसमें से एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और दूसरे घायल व्यक्ति को ठियोग अस्पताल रवाना किया गया.

वीडियो.

सिविल अस्पताल ठियोग में तैनात डॉ. प्रियांशु ने बताया कि व्यक्ति बुरी तरह से चोटिल है. घायल को शिमला के आईजीएमसी भेजा जा रहा है. दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 की देरी से आने के आरोप लगाए हैं. हादसे के करीब दो घंटे बाद भी पुलिस दोनों युवकों की पहचान नहीं कर पाई है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग कुलबिंदर सिंह ने बताया की दोनों व्यक्तियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जानकारी मिलते ही उनके परिजनों को इसकी सूचना दी जाएगी. मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-ठियोग में कोर्ट परिसर के पास 18 साल के युवक का मिला शव, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें-हिमाचल में आगामी दो दिन भारी बारिश-भूस्खलन की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details