हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

निगुलसारी हादसा: एक और शव बरामद, 24 हुई मृतकों की संख्या - शव बरामद

निगुलसारी के समीप 11 अगस्त को भूस्खलन में दर्जनों लोगों ने अपनी जान गवाई थी. आज रेस्क्यू के छठे दिन एक और शव बरामद किया गया है. अब इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो चुकी है.

one-dead-body-recovered-in-nigulsari-of-kinnaur
फोटो.

By

Published : Aug 16, 2021, 11:41 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के निगुलसारी के समीप 11 अगस्त को भूस्खलन में दर्जनों लोगों ने अपनी जान गवाई थी. अब तक करीब 23 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं, आज रेस्क्यू के छठे दिन एक और शव बरामद किया गया है. अब इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो चुकी है.

वहीं, डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज निगुलसारी में रेस्क्यू का छठा दिन है. आज एक और शव बरामद हुआ है. लगातार रेस्क्यू का काम जारी है. उन्होंने बताया कि अभी भी 7 से 8 लोगों के लापता होने की आशंका है जिन्हें रेस्क्यू टीम तलाश रही है.

बता दें कि निगुलसारी के समीप भूस्खलन में दर्जनों लोगों के जान गंवाने के बाद फिलहाल इस सड़क मार्ग पर रात्रि 9 बजे से सुबह 9 बजे तक वाहनों की आवाजाही को प्रशासन ने रोक दिया है, ताकि किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान ना हो.

बता दें कि कुछ दिन पहले किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से 61 किमी दूर निगुलसारी के पास राजमार्ग पर एक बड़े हिस्से पर हुए भूस्खलन में रोडवेज की एक बस और कई वाहन दब गए थे. भूस्खलन की यह घटना निगुलसारी के पास चैरा नामक स्थान पर हुई. मलबे की जद में आई एचआरटीसी की बस किन्नौर से हरिद्वार से जा ही थी. सेना और एनडीआरएफ की टीमों को राहत कार्य के लिए बुलाया गया था. अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें:टोंस नदी में गिरी पिकअप, 1 की मौत, 2 लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details