शिमला: जिला के उपमंडल रामपुर में सेवा कर मंडल द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिमला मुख्यालय से आए अधिकारियों ने व्यापारी, सीए सहित सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को जीएसटी के बारे में जानकारी दी गई.
सेवा कर मंडल के देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में अधिकारियों द्वारा केन्द्र सरकार की सबका विश्वास स्कीम के तहत कार्यशाला में मौजूद लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि कार्यशाला आयोजित करने का उद्देश्य सर्विस प्रोवाईडर और सबका विश्वास योजना के बारे में लोगों को अवगत करवाना था. साथ ही जो पुराने लीटिगेशन है उन्हें वन टाइम सेटलमेट करके समाप्त करना है.