हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, सबका विश्वास स्कीम के तहत लोगों को किया गया जागरूक - शिमला में सबका विश्वास स्कीम के लिए कार्यशाला के आयोजन न्यूज

जिला के उपमंडल रामपुर में सेवा कर मंडल द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिमला मुख्यालय से आए अधिकारियों ने व्यापारी, सीए सहित सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को जीएसटी के बारे में जानकारी दी गई.

One day workshop organized in Rampur
एक दिवसीय कार्यशाला

By

Published : Dec 20, 2019, 5:05 AM IST

शिमला: जिला के उपमंडल रामपुर में सेवा कर मंडल द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिमला मुख्यालय से आए अधिकारियों ने व्यापारी, सीए सहित सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को जीएसटी के बारे में जानकारी दी गई.

सेवा कर मंडल के देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में अधिकारियों द्वारा केन्द्र सरकार की सबका विश्वास स्कीम के तहत कार्यशाला में मौजूद लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि कार्यशाला आयोजित करने का उद्देश्य सर्विस प्रोवाईडर और सबका विश्वास योजना के बारे में लोगों को अवगत करवाना था. साथ ही जो पुराने लीटिगेशन है उन्हें वन टाइम सेटलमेट करके समाप्त करना है.

सेवा कर मंडल के देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि सबका विश्वास योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है. उन्होंने बताया कि यदि किसी को भी इसमें परेशानी आती है, तो वो शिमला स्थित मुख्यालय में फोन या ईमेल से सूचित कर सकते हैं. जिसके बाद उन्हें इसकी जानकारी दी जाएगी.

वीडियो

इस दौरान सहायक उपायुक्त केके कदम ने भी अपने विचार रखे और अधिक से अधिक लोगों को सबका विश्वास योजना का लाभ लेने का आग्रह किया. इसी बीच अधिक्षक केके शर्मा, प्रमोद शर्मा,सीए अभय अग्रवाल, विनय शर्मा , व्यापारीगण, अधिकारी व अन्य लोग भी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details