हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HP Shiva Project: 1300 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का लाभ उठाएंगे सात जिले, लगेंगे एक करोड़ फलदार पौधे - One crore fruit plants will be planted in Himachal

केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए 1300 करोड़ रुपए का एचपी शिवा प्रोजेक्ट (HP Shiva Project) को मंजूरी दे दी है. इसके माध्यम से हिमाचल में सेब से इतर सब ट्रॉपिकल फ्रूट को बढ़ावा दिया जाएगा. प्रदेश के सात जिलों में सब ट्रॉपिकल फ्रूट्स के एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

एचपी शिवा प्रोजेक्ट
एचपी शिवा प्रोजेक्ट

By

Published : Sep 19, 2022, 8:37 PM IST

शिमला: सेब राज्य हिमाचल ने अब फल राज्य बनने की राह पर कदम रख दिए हैं. केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए 1300 करोड़ रुपए का एचपी शिवा प्रोजेक्ट (HP Shiva Project) मंजूर किया है. इसके माध्यम से हिमाचल में सेब से इतर सब ट्रॉपिकल फ्रूट को बढ़ावा दिया जाएगा. प्रदेश के सात जिलों में सब ट्रॉपिकल फ्रूट्स के एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए एडीबी यानी एशियन डेवलोपमेन्ट बैंक 1036 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा. शेष 264 करोड़ रुपये प्रदेश सरकार खर्च करेगी. इस परियोजना में सात जिलों में आम संतरा आदि को बढ़ावा दिया जाएगा.

हिमाचल भाजपा किसान मोर्चा (Himachal BJP Kisan Morcha) के महामंत्री संजीव देष्टा ने कहा कि हिमाचल के सात जिलों हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन, ऊना, सिरमौर बिलासपुर एचपी शिवा परियोजना का लाभ मिलेगा. यह परियोजना 2022-23 से 2027-28 तक चलेगी. इस परियोजना के तहत 15 हजार से अधिक किसान परिवार लाभांवित होंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत 1 करोड़ फलदार पौधे रोपित किए जाएंगे. जिससे की पर्यावरण संरक्षण और किसानों की आमदनी बढ़ाई जाएगी.

भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री संजीव देष्टा.

संजीव देष्टा ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 4 जिलों हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर के 17 कलस्टरों में 200 हेक्टेयर क्षेत्र पर संतरा, अमरूद, लीची, और अनार की अच्छी वैरायटी के पौधे रोपे गए थे. जिसके परिणाम सफल रहे हैं. संजीव ने इस प्रोजेकट को पोषित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ध्न्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के संयुक्त प्रयासों से हिमाचल प्रदेश शिखर की ओर अग्रसर हो रहा है.

उन्होंने कहा कि “एचपी शिवा“ परियोजना का मुख्य उद्देश्य बागवानों को स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान करना है. ताकि इन क्षेत्रों से युवा आबादी का पलायन शहरों की तरफ न हो. बागवानी को सुदृढ़ करने के लिए एचपी शिवा प्रोजेक्ट लोगों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है. मुख्य परियोजना के प्रथम चरण में 975 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस परियोजना के पहले चरण में सात जिलों में हजारों हेक्टेयर भूमि पर फलदार पौधों को उगाया जाएगा. 15 हजार किसान लाभांवित होंगे और हिमाचल की आर्थिकी सुदृढ़ होगी.

ये भी पढ़ें:मंडी में बोले सदर विधायक अनिल शर्मा, जो बीता भूल जाओ जयराम जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details