शिमला: वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस का कहर देश में जारी है. रोज हर राज्य से नए मरीज सामने आ रहे हैं. देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1100 के करीब पहुंच चुका है जबकि मरने वालों की संख्या 29 पहुंच चुकी है.
कोरोना वायरस देश के 27 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 1071 हो गई है. कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 942 है जबकि 99 लोग या तो ठीक हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया. वहीं कोरोना वायरस से 29 लोगों की मौत हो चुकी है.
प्रदेश में अभी तक 2673 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 811 लोगों ने 28 दिनों की आवश्यक निगरानी अवधि पूरी कर ली है. राज्य में अभी तक 199 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है, जिसमें से 196 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इसके अलावा प्रदेश में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव थे, जिसमें से एक मरीज का पता उसकी मौत के बाद चला था. वहीं, एक 32 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुका है. 63 वर्षीय महिला कोरोना मरीज की एक रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब उनकी दूसरी रिपोर्ट का इंतजार है.
ये भी पढ़ें: राहत की खबर: कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज से युवक को मिली छुट्टी