हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC के ट्रामा सेंटर में मिला कोरोना का मरीज, वार्ड को प्रशासन ने किया सील - one corona case found in igmc

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ट्रॉमा वार्ड को सील कर दिया गया है. साथ ही पीड़ित को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

one corona case found in igmc
IGMC के ट्रामा सेंटर में कोरोना का मरीज

By

Published : Aug 16, 2020, 1:20 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 1:50 PM IST

शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. प्रदेश में भी कोरोना आईजीएमसी में शनिवार को ट्रामा वार्ड में मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर ट्रामा वार्ड को सील कर दिया गया है. साथ ही पीड़ित को आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है. वहीं, एहतियात के तौर पर इमरजेंसी ओटी को भी बंद कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को घायल युवक का इमरजेंसी ओटी में ऑपरेशन हुआ था, जबकि 15 अगस्त को पीड़ित की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. मरीज में कोरोना की पुष्टि होने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा ट्रामा वार्ड को सील कर दिया गया और रविवार को ट्रामा वार्ड सहित इमरजेंसी ओटी को सेनिटाइज किया गया.

वीडियो.

बता दें कि युवक दो दिन पहले छोटा शिमला में स्कूटी पर गिरने के बाद आईजीएमसी में उपचाराधीन था, लेकिन दो दिन बाद युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद ट्रामा वार्ड में हड़कंप मच गया और वार्ड में दाखिल 40 मरीज और उनके तीमारदार को अलग वार्ड में क्वारंटाइन किया गया. वार्ड में दाखिल मरीज और तीमारदार को बाहर आने-जाने की अनुमति तब तक नहीं है, जब तक उनके सैंपल नहीं लिए जाते और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती.

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 3993 मामले आ चुके हैं, अभी भी 1308 एक्टिव केस है. प्रदेश में अभी तक 2632 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 34 लोगों को इलाज के लिए बाहर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर: अब लोगों को घर बैठे मिलेगी लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा, RTO ने बताई प्रक्रिया

Last Updated : Aug 16, 2020, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details