हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विजय दिवस: सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों और सैनिक परिवारों को दी बधाई - सीएम जयराम ठाकुर विजय दिवस पर दी बधाई

विजय दिवस के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों, सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिवारों को बधाई दी है. सीएम ने कहा कि आज ही के दिन सेना के जवानों ने इतिहास रचा था.

CM Jairam Thakur congratulated the people and military families
विजय दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई.

By

Published : Dec 16, 2019, 1:38 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को विजय दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी नागरिकों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

सीएम जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए कहा कि 'इस विशेष दिवस पर मां भारती के समस्त वीर सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को शत-शत नमन करता हूं. 1971 में आज ही के दिन हमारे सेना के जवानों ने इतिहास रचा था, जो सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा'.

आपको बता दें कि आज के दिन ही 16 दिसंबर साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी और उसी जीत को पूरा हिंदुस्तान 'विजय दिवस' के रूप में मनाता है. भारत-पाक युद्ध के समय जनरल सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के प्रमुख थे. इस जंग के बाद बांग्लादेश के रूप में विश्व मानचित्र पर नये देश का उदय हुआ. इस जंग में तकरीबन 3,900 भारतीय जवान शहीद हुए और 9,851 जवान घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें: एचपीयू के दिव्यांग छात्रों ने कुलसचिव के खिलाफ खोला मोर्चा, राज्यपाल को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details