शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को विजय दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी नागरिकों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
सीएम जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए कहा कि 'इस विशेष दिवस पर मां भारती के समस्त वीर सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को शत-शत नमन करता हूं. 1971 में आज ही के दिन हमारे सेना के जवानों ने इतिहास रचा था, जो सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा'.
आपको बता दें कि आज के दिन ही 16 दिसंबर साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी और उसी जीत को पूरा हिंदुस्तान 'विजय दिवस' के रूप में मनाता है. भारत-पाक युद्ध के समय जनरल सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के प्रमुख थे. इस जंग के बाद बांग्लादेश के रूप में विश्व मानचित्र पर नये देश का उदय हुआ. इस जंग में तकरीबन 3,900 भारतीय जवान शहीद हुए और 9,851 जवान घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें: एचपीयू के दिव्यांग छात्रों ने कुलसचिव के खिलाफ खोला मोर्चा, राज्यपाल को लिखा पत्र