शिमला: मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा दे दिया है. सिंधिया के साथ कई विधायकों के इस्तीफा देने से कमलनाथ सरकार पर संकट गहरा गया है. सिंधिया के इस्तीफे को हिमाचल कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की सलाह दी है.
विक्रमादित्य ने सोशल मीडिया पर सिंधिया के इस्तीफे की कॉपी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि पार्टी को आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है, इससे पहले की देर हो जाए. यही नहीं उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेने के साथ कठोर फैसले भी लेने की बात कही.
उन्होंने कहा कांग्रेस 125 साल के इतिहास के साथ देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब हमें खुद को मजबूत करने की जरूरत होती है. कांग्रेस को अपनी मजबूती के लिए सख्त फैसले लेने पड़ेंगे. साथ ही इन्होंने पोस्ट कर लिखा की चाहे समय कैसा भी हो उनका परिवार कांग्रेस के साथ खड़ा था और रहेगा.
बता दें मध्यप्रदेश में छह मंत्रियों सहित 21 कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. ऐसी स्थिति में कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है. राज्य में कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं और उसे चार निर्दलीय, बसपा के दो और समाजवादी पार्टी के एक विधायक का समर्थन हासिल है. कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफा देने से कमलनाथ की सरकार गिर सकती है.
ये भी पढ़ें:भाजयुमो अध्यक्ष ने ठियोग में कार्यकर्ताओं से की बैठक, कहा: पार्टी की मजबूती के लिए करें काम