शिमला: अपने जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री ने कई सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को कई सौगातें भी दीं. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी और राज्य रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा डॉ. साधना ठाकुर भी इस अवसर पर मौजूद रहीं.
ओक ओवर में जश्न के बाद मुख्यमंत्री ने रिज मैदान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. इसके बाद जय राम ठाकुर ने आईजीएमसी शिमला में 10 करोड़ रुपये लागत की डिजिटल सबस्ट्रैक्शन एंजियोग्राफी (डीएसए) मशीन का लोकार्पण किया. डिजिटल सबस्ट्रैक्शन एंजियोग्राफी मशीन का उपयोग ब्रेन स्ट्रोक, कैंसर, फेफड़े, आंत, गर्भाशय और गुर्दे के रक्तस्त्राव जैसे विकारों के निदान और उपचार के लिए किया जाता है। इस मशीन के स्थापित होते ही लोगों को राज्य में ही डिजिटल सबस्ट्रैशन एंजियोग्राफी की सुविधा प्राप्त होगी.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर भी वितरित की. जयराम ठाकुर ने आज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से तीन नई ग्रामीण विकास योजनाओं का भी शुभारंभ किया, जिनमें मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, अंत्योदय मिशन के अन्तर्गत उत्थान और मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार (डेवल्प एम्पैथी फोर मेनस्ट्रुअल वोमेन थ्रू इन्फोरमेशन) अर्थात् ‘देवी’ शामिल हैं.