हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाई दूज पर महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, बहनों ने सरकार का जताया आभार

भाई दूज के त्योहार पर हर वर्ष की भांति इस बार भी हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) द्वारा महिलाओं को निशुल्क बस का सफर करवाया गया. सुबह से ही बस स्टैंड पर महिलाओं की भीड़ लगी रही. गौर हो कि महिलाएं आज के दिन अपने भाईयों से मिलने जाती हैं. ऐसे में परिवहन निगम द्वारा महिलाओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाता है.

hrtc bus service
bhai dooj

By

Published : Nov 6, 2021, 4:09 PM IST

शिमला: भाई बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक भैया दूज (Bhai Dooj 2021) त्योहार आज पूरे देश में धूमधाम मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को माथे पर तिलक (Tilak) लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं. भाई दूज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह पर्व 6 नवंबर को मनाया जा रहा है. इसे यम द्वितीया भी कहते हैं.

वहीं, भाई दूज के मौके पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) की ओर से सभी बहनों को फ्री बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. भाई दूज के दिन सुबह से ही बस स्टैंड पर महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. एचआरटीसी बसों में सफर करने वाली महिलाओं ने सरकार की ओर से इस दिन नि:शुल्क बस सुविधा देने के लिए धन्यवाद किया.

वीडियो.

बस में सफर करने वाली महिलाओं का कहना था कि भाई दूज पर बस में महिलाओं को नि:शुल्क बस सेवा (free bus service) से काफी मदद मिलती हैं, क्योंकि कई महिलाएं ऐसे भी हैं, जिनके पास कई बार किराया नहीं होता. भाई दूज के दिन कई जगहों पर जाना होता है, ऐसे में किराया भी अधिक लगता है. सरकार ने फ्री बस सेवा उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान की है.

ये भी पढ़ें: भैया दूज पर बहनों ने लगाया भाइयों के माथे पर तिलक, लंबी उम्र की कामना की

ABOUT THE AUTHOR

...view details