शिमला: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं. मतदान को लेकर जहां शहरी क्षेत्रों में उत्साह है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग भी खासे उत्साहित हैं. मतदान के दिन ग्रामीण महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों की कई समस्याएं है कई मुद्दे हैं लेकिन उन्हें छोड़कर राष्ट्र हित के मुद्दे पर मतदान किया. सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के बातल गांव पहुंच कर ईटीवी भारत ने ग्रामीणों के मुद्दे भी जाने. लोगों ने कहा कि देश में आतंकवाद, भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है और हम इसके खिलाफ वोट करने पहुंचे हैं.