शिमला: आईजीएमसी में पुरानी सिक्युरिटी कंपनी और सीटू के बीच हुए विवाद के बाद प्रशासन ने टेंडर रद्द कर दिया है. ऐसे में प्रशासन द्वारा नए सिरे से टेंडर मांगे गए थे. टेंडर भरने की आखिरी तारीख बुधवार को थी.
IGMC में पुरानी सिक्युरिटी कंपनी का टेंडर रद्द, नवंबर में खुलेंगे नए टेंडर
आईजीएमसी की पुरानी सिक्युरिटी कंपनी और सीटू के बीच हुए विवाद के बाद प्रशासन ने टेंडर रद्द कर दिया है. ऐसे में नए टेंडर नवंबर में खुलें जाएंगे और टेंडर उसी कंपनी को मिलेगा, जो बेहतर होगी.
बता दें कि बीते महीने सिक्युरिटी कंपनी पर सीटू ने गंभीर आरोप जड़े थे और सुरक्षा कर्मी भी दो गुट में बंट गए थे. अधिकतर कर्मियों ने भारतीय मजदूर संघ का दामन थामा, जबकि 6 कर्मी सीटू साथ रहे थे. सीटू ने आईजीएमसी प्रशासन से मांग की थी सिक्युरिटी कंपनी के टेंडर फिर से भरे जाएं.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि नवंबर में टेंडर खोलेगा, इसमें जो कंपनी बेहतर होगी उसे ही टेंडर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सिक्युरिटी के टेंडर 30 अक्टूबर तक मांगे गए थे, जो कि बुधवार को जमा हो गए हैं.