शिमला: शिक्षक को पीआईएमएस पर ई वेतन कोड को अपडेट न करने पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को फटकार लगाई है. शिक्षा विभाग निदेशक ने कहा कि सभी शिक्षकों के वेतन को अपडेट करने के लिए निर्देश बार-बार जारी किए गए हैं. इसके बाद भी अधिकारियों ने ये जानकारी अपडेट नहीं की है.
शिक्षा विभाग निदेशक ने कहा कि अधिकारी अपने काम को लेकर गंभीर नहीं है और वो नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे में अब शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक अधिकारियों को 5 दिनों के भीतर काम को पूरा ना करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि 5 दिनों के अंदर अधिकारी अगर अपना स्पष्टीकरण नहीं देता है तो शिक्षा विभाग की ओर से नियमों के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी.