हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को लगाई फटकार, वेतन कोड अपडेट न करने पर भेजा कारण बताओ नोटिस - शिक्षा न्यूज

शिक्षक को पीआईएमएस पर ई वेतन कोड को अपडेट न करने पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को फटकार लगाई है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक अधिकारियों को 5 दिनों के भीतर काम को पूरा ना करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

education department

By

Published : Oct 1, 2019, 11:11 AM IST

शिमला: शिक्षक को पीआईएमएस पर ई वेतन कोड को अपडेट न करने पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को फटकार लगाई है. शिक्षा विभाग निदेशक ने कहा कि सभी शिक्षकों के वेतन को अपडेट करने के लिए निर्देश बार-बार जारी किए गए हैं. इसके बाद भी अधिकारियों ने ये जानकारी अपडेट नहीं की है.

शिक्षा विभाग निदेशक ने कहा कि अधिकारी अपने काम को लेकर गंभीर नहीं है और वो नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे में अब शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक अधिकारियों को 5 दिनों के भीतर काम को पूरा ना करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि 5 दिनों के अंदर अधिकारी अगर अपना स्पष्टीकरण नहीं देता है तो शिक्षा विभाग की ओर से नियमों के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी.

निदेशक ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से 21 सितंबर तक का समय पीएमआईएस पर शिक्षकों के वेतन कोड को अपडेट करने के लिए दिया गया था, लेकिन जिलों के ब्लॉक अधिकारियों ने ये जानकारी अपडेट ही नहीं की है.

निदेशक ने बताया कि अब शिक्षा विभाग की ओर से जिला चंबा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी, शिमला और जिला सोलन के अधिकारियों को रिमाइंडर जारी किया गया है. साथ ही ये भी स्पष्ट किया गया है अधिकारी ई वेतन कोड को अपडेट नहीं कर रहे हैं इसका स्पष्टीकरण भी दे. जिससे कि सपष्ट हो सके की वो बार-बार आदेशों की अनदेखी क्यू कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details