हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के निजी स्कूल में ऑनलाइन स्टडी के दौरान व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड की अश्लील वीडियो - shimla news

शिमला के नामी निजी स्कूल में ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील वीडियो अपलोड होने का मामला सामने आया है. बता दें कि इससे पहले भी सोलन के ही एक नामी स्कूल में भी ऐसा मामला सामने आया था.

obscene videos upload during online class
obscene videos upload during online class

By

Published : Jul 27, 2020, 10:17 PM IST

शिमलाः कोविड-19 के चलते स्कूल बंद हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन स्टडी शुरू की गई है, लेकिन इस ऑनलाइन स्टडी के दौरान कई खामियां और चुनौतियां भी सामने आ रही हैं. सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों में ऑनलाइन स्टडी के दौरान अश्लील वीडियो भेजने के मामले सामने आ रहे हैं.

सोमवार को एक ऐसा मामला राजधानी शिमला के नामी निजी स्कूल की ओर से चलाई गई ऑनलाइन क्लास के दौरान सामने आया है. यहां पर ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान अश्लील वीडियो ग्रुप में अपलोड हुई. हैरान करने वाली बात तो यह थी कि ऑनलाइन क्लास ले रही टीचर को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि ग्रुप में इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं.

हालांकि मामले की शिकायत मिलते ही स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्रवाई की गई. स्कूल की ओर से जिस नंबर से यह वीडियो ग्रुप में अपलोड की गई थी उस छात्र के अभिभावकों को स्कूल बुलाया गया. वहीं, स्कूल के प्रिंसीपल ने कहा कि वह अभिभावकों से बातचीत कर मामले की जांच करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह कहा कि इस पूरे मामले में इंटरनेट की खामियों की भी जांच भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही बच्चों की काउंसलिंग को लेकर भी प्रावधान किए जाएं.

बता दें कि इससे पहले सोलन के एक नामी स्कूल में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. वहीं, सरकारी स्कूल के ऑनलाइन स्टडी ग्रुप में भी इस तरह की गतिविधियां सामने आ चुकी हैं. अब इस मामले में ऑनलाइन क्लास ले रहे स्कूलों की ओर से वहां के शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को भी सतर्क होने की जरूरत है. उन्हें अपने बच्चों की गतिविधियों के साथ ही इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर बच्चों को जागरूक करने के साथ ही करने का कार्य करना होगा.

ट्रेनिंग ओर काउंसलिंग का रहा है आभाव

इंटरनेट पर एक क्लिक आपको ढेर सारी जानकारी मुहैया करवा सकता है और एक गलत क्लिक ही आपके सामने कई परेशानियां भी ला सकता है. कोविड-19 के इस संकट के बीच में ऑनलाइन स्टडी तो शुरू कर दी गई हैं, लेकिन इसके पीछे की बड़ी खामी यह है कि ना तो इसके लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई है और ना ही बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं की उपयोगिता और इस्तेमाल के बारे में बताया गया है. ऐसे में ट्रेनिंग और काउंसलिंग के आभाव के कारण भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रिश्तों की एहमियत के लिए मिसाल, पति ने पत्नी को किडनी डोनेट कर दिया नया जीवन

ये भी पढ़ें- चूकःमहिला ने नहीं करवाया कोरोना टेस्ट, फिर भी क्वारंटाइन के लिए पहुंची प्रशासनिक टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details