शिमलाः कोविड-19 के चलते स्कूल बंद हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन स्टडी शुरू की गई है, लेकिन इस ऑनलाइन स्टडी के दौरान कई खामियां और चुनौतियां भी सामने आ रही हैं. सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों में ऑनलाइन स्टडी के दौरान अश्लील वीडियो भेजने के मामले सामने आ रहे हैं.
सोमवार को एक ऐसा मामला राजधानी शिमला के नामी निजी स्कूल की ओर से चलाई गई ऑनलाइन क्लास के दौरान सामने आया है. यहां पर ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान अश्लील वीडियो ग्रुप में अपलोड हुई. हैरान करने वाली बात तो यह थी कि ऑनलाइन क्लास ले रही टीचर को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि ग्रुप में इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं.
हालांकि मामले की शिकायत मिलते ही स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्रवाई की गई. स्कूल की ओर से जिस नंबर से यह वीडियो ग्रुप में अपलोड की गई थी उस छात्र के अभिभावकों को स्कूल बुलाया गया. वहीं, स्कूल के प्रिंसीपल ने कहा कि वह अभिभावकों से बातचीत कर मामले की जांच करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह कहा कि इस पूरे मामले में इंटरनेट की खामियों की भी जांच भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही बच्चों की काउंसलिंग को लेकर भी प्रावधान किए जाएं.
बता दें कि इससे पहले सोलन के एक नामी स्कूल में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. वहीं, सरकारी स्कूल के ऑनलाइन स्टडी ग्रुप में भी इस तरह की गतिविधियां सामने आ चुकी हैं. अब इस मामले में ऑनलाइन क्लास ले रहे स्कूलों की ओर से वहां के शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को भी सतर्क होने की जरूरत है. उन्हें अपने बच्चों की गतिविधियों के साथ ही इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर बच्चों को जागरूक करने के साथ ही करने का कार्य करना होगा.