रामपुरः राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर में सोमवार को एनएसयूआई यूनिट ने विद्यार्थियों की मांगों को लेकर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई ने नेशनल हाईवे पांच भी कुछ समय के लिए बाधित किया और नारेबाजी करते हुए रोष जताया.
इस बारे में रामपुर एनएसयूआई यूनिट के अध्यक्ष सूरज जोंगा ने कहा कि रामपुर कॉलेज में विद्यार्थियों को पेश आ रही समस्याओं को बार-बार स्थानीय प्रशासन के सामने उजागर किया जा रहा है, लेकिन इन समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं किया गया है.
सूरज जोंगा ने कहा कि महमारी के संकट में विद्यार्थियों की छह महीनों की फीस को माफ किया जाना चाहिए. कॉलेज छात्रों के लिए ऑनलाइन समस्या निवारण पोर्टल खोला जाए, जिससे छात्रों को अपनी किसी भी छोटी-बड़ी समस्या के कारण यूनिवर्सिटी के चक्कर न काटने पड़े. साथ ही पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर पास किया जाए.