हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NSUI ने रामपुर में किया प्रदर्शन, NH-5 पर लगाया जाम - रामपुर एनएसयूआई

रामपुर में सोमवार को एनएसयूआई ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. रामपुर एनएसयूआई यूनिट के अध्यक्ष सूरज जोंगा ने कहा कि रामपुर कॉलेज में विद्यार्थियों को पेश आ रही समस्याओं को बार-बार स्थानीय प्रशासन के सामने उजागर किया जा रहा है, लेकिन इन समस्याओं को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. एनएसयूआई का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, उनका संघर्ष जारी रहेगा

NSUI Protest in Rampur
NSUI Protest in Rampur

By

Published : Oct 26, 2020, 5:35 PM IST

रामपुरः राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर में सोमवार को एनएसयूआई यूनिट ने विद्यार्थियों की मांगों को लेकर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई ने नेशनल हाईवे पांच भी कुछ समय के लिए बाधित किया और नारेबाजी करते हुए रोष जताया.

इस बारे में रामपुर एनएसयूआई यूनिट के अध्यक्ष सूरज जोंगा ने कहा कि रामपुर कॉलेज में विद्यार्थियों को पेश आ रही समस्याओं को बार-बार स्थानीय प्रशासन के सामने उजागर किया जा रहा है, लेकिन इन समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं किया गया है.

वीडियो.

सूरज जोंगा ने कहा कि महमारी के संकट में विद्यार्थियों की छह महीनों की फीस को माफ किया जाना चाहिए. कॉलेज छात्रों के लिए ऑनलाइन समस्या निवारण पोर्टल खोला जाए, जिससे छात्रों को अपनी किसी भी छोटी-बड़ी समस्या के कारण यूनिवर्सिटी के चक्कर न काटने पड़े. साथ ही पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर पास किया जाए.

विश्वविद्यालय द्वारा पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए मेरिट के बजाय प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाए. रामपुर कॉलेज में रिक्त पड़े शिक्षक व गैर शिक्षक पदों को जल्द भरा जाए. कॉलेज में स्थाई प्रिंसिपल की भी नियुक्ति की जाए. ऑनलाइन कक्षाएं स्थाई रूप से शुरू की जाएं.

एनएसयूआई का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, उनका संघर्ष जारी रहेगा और आने वाले दिनों वे अपने संघर्ष को और तीव्र करेंगे.

ये भी पढ़ें-विक्रमादित्य पहुंचे पांवटा साहिब, कार्यकार्ताओं को एकजुट होकर काम करने के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें-बिलासपुर-लेह रेललाइन में दिखेंगी 13 वन्यप्राणी सेंक्चुरियां, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details