शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग लेकर एनएसयूआई ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एनएसयूआई छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया है.
एनएसयूआई एचपीयू कैंपस अध्यक्ष वीनू मेहता ने कहा कि जब भाजपा को सत्ता में आना था तो उस समय उन्होंने छात्रों से यह वादा किया था कि छात्र संघ चुनाव पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया जाएगा. अब जब बीजेपी सत्ता में आ गई है तो अपने इस वादे को भी भूल गई है. जो छात्रों के साथ सरासर अन्याय है.