हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NSUI ने फर्जी डिग्री वाले विश्विद्यालय रद्द करने की मांग की, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - फर्जी डिग्री वाले विश्विद्यालय रद्द की मांग

एनएसयूआई की रिकांगपियो इकाई ने फर्जी डिग्री वाले विश्विद्यालयों की मान्यता रद्द किए जाने की मांग को लेकर रिकांगपिओ ठाकुर सेन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा है. इकाई अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश के अंदर कुछ विश्वविद्यालयों ने युवाओं के शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर युवाओं को फर्जी डिग्री थमा दी है जिससे आज हजारों युवाओं का भविष्य खतरे में है.

NSUI demands cancellation of fake university
NSUI demands cancellation of fake university

By

Published : Feb 26, 2020, 8:24 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ ठाकुर सेन महाविद्यालय एनएसयूआई इकाई ने फर्जी डिग्री वाले सभी विश्विद्यालयों की मान्यता रद्द किए जाने की मांग की है. इसे लेकर इकाई की ओर से प्रधानाचार्य के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा गया है.

इकाई रिकांगपिओ के कैम्पस अध्यक्ष रंजू नेगी ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश के अंदर कुछ विश्वविद्यालयों ने युवाओं के शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर युवाओं को फर्जी डिग्री थमा दी है जिससे आज हजारों युवाओं का भविष्य खतरे में है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि एनएसयूआई रिकांगपिओ इकाई प्रदेश सरकार से मांग करती है कि ऐसे सभी विश्वविद्यालयों की मान्यताओं को रद्द किया जाना चाहिए जिससे आने वाले समय में फर्जी डिग्री समेत युवाओं के भविष्य को अंधेरे में जाने से रोका जा सके.

रंजू नेगी ने कहा कि आज प्रदेश में इन फर्जी डिग्री आबंटन के बाद कई युवा बर्बाद हो गए हैं. अब शिक्षा के क्षेत्र में भी विश्वास उड़ता दिख रहा है. ऐसे कारनामों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार को ठोस कदम के साथ इन सभी विश्विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि एनएसयूआई इकाई रिकांगपिओ प्रदेश एनएसयूआई के साथ आने वाले समय में इन सभी फर्जी डिग्री वाले विश्विद्यालयों के खिलाफ खड़ी है और अगर सरकार ने समय रहते इन पर कार्रवाई नही की तो एनएसयूआई सड़कों पर धरना देने से गुरेज नही करेगी.

ये भी पढ़ें-जेपी नड्डा के हिमाचल आगमन पर बीजेपी ने पूरी की तैयारियां, जानें राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें-डेंगू बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किए दिशा-निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details