किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ ठाकुर सेन महाविद्यालय एनएसयूआई इकाई ने फर्जी डिग्री वाले सभी विश्विद्यालयों की मान्यता रद्द किए जाने की मांग की है. इसे लेकर इकाई की ओर से प्रधानाचार्य के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा गया है.
इकाई रिकांगपिओ के कैम्पस अध्यक्ष रंजू नेगी ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश के अंदर कुछ विश्वविद्यालयों ने युवाओं के शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर युवाओं को फर्जी डिग्री थमा दी है जिससे आज हजारों युवाओं का भविष्य खतरे में है.
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई रिकांगपिओ इकाई प्रदेश सरकार से मांग करती है कि ऐसे सभी विश्वविद्यालयों की मान्यताओं को रद्द किया जाना चाहिए जिससे आने वाले समय में फर्जी डिग्री समेत युवाओं के भविष्य को अंधेरे में जाने से रोका जा सके.