हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NPS कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, चौड़ा मैदान में दिया धरना

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने शिमला में बुधवार को चौड़ा मैदान में एक धरना प्रदर्शन आयोजन किया, जिसमें 400 के करीब लगभग कर्मचारियों ने भाग लिया. महासंघ के प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो 7 मार्च से व्रत आंदोलन शुरू कर देंगे.

NPS Workers start protest against government regarding old Pension Scheme
फोटो.

By

Published : Mar 3, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 12:56 PM IST

शिमला: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों ने साफ कहा है कि सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो वे आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे. इसी कड़ी में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने शिमला में बुधवार को चौड़ा मैदान में एक धरना प्रदर्शन किया, जिसमें 400 के करीब लगभग कर्मचारियों ने भाग लिया.

वीडियो

पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि कर्मचारी काफी लंबे समय से पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर आंदोलन करते आये हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग पर गम्भीर नही है. उनका कहना था कि सभी कर्मचारियों की यही मांग यही है कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए, जिससे कर्मचारी सेवा निवरित होने के बाद पेंशन का लाभ उठा सकें और सेवा निवरित कर्मचारियों को परेशानी न हो.

7 मार्च से व्रत आंदोलन होगा शुरू

प्रदीप ठाकुर ने बताया कि सरकार से यह भी मांग है कि 2009 की अधिसूचना है, जिसमें कर्मचारी के डिसेबिलिटी या मौत होने के बाद परिवारिक पेंशन का लगाना उसे बहाल किया जाए. उनका कहना था कि सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो 7 मार्च से व्रत आंदोलन शुरू कर देंगे.

ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

Last Updated : Mar 16, 2021, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details