शिमला: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों ने साफ कहा है कि सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो वे आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे. इसी कड़ी में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने शिमला में बुधवार को चौड़ा मैदान में एक धरना प्रदर्शन किया, जिसमें 400 के करीब लगभग कर्मचारियों ने भाग लिया.
पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि कर्मचारी काफी लंबे समय से पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर आंदोलन करते आये हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग पर गम्भीर नही है. उनका कहना था कि सभी कर्मचारियों की यही मांग यही है कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए, जिससे कर्मचारी सेवा निवरित होने के बाद पेंशन का लाभ उठा सकें और सेवा निवरित कर्मचारियों को परेशानी न हो.