हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में एनपीएस कर्मचारियों की गेट मीटिंग, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जताया आभार

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने वीरवार को लंच आवर में रामपुर में गेट मीटिंग (NPS employees gate meeting in Rampur) का आयोजन किया. बैठक में एनपीएस कर्मचारी महासंघ (NPS Employees Federation) के जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने पेंशन बहाली के लिए समस्त कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कमेटी फ्रेम करने के लिए आभार (NPS employees thanked cm jairam) प्रकट किया.

NPS employees gate meeting
एनपीएस कर्मचारियों रामपुर

By

Published : Dec 16, 2021, 6:18 PM IST

रामपुर:नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने वीरवार को लंच आवर में रामपुर में गेट मीटिंग (NPS employees gate meeting in Rampur) का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. गेट मीटिंग की इस बैठक में एनपीएस कर्मचारी महासंघ (NPS Employees Federation) जिला शिमला के अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने तपोवन में पहुंचे कर्मचारियों का धन्यवाद किया. साथ ही पेंशन बहाली के लिए समस्त कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कमेटी फ्रेम करने के लिए आभार प्रकट किया.

कुशाल शर्मा ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पुरानी पेंशन की बहॎली को लेकर हाल ही में धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र (vidhan sabha winter session 2021) के दौरान हुई कमेटी गठन पर कम से कम 30 प्रतिशत एनपीएसईए के पदाधिकारियों को सम्मिलित करके आगामी बजट सत्र से पहले पुरानी पेंशन बहाल करके इतिहास रचेंगे. इसके साथ-साथ कर्मचारियों की मनोवृत्ति को भांपते हुए यदि बजट सत्र से पूर्व कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आता है तो बजट सत्र में एक बार फिर से महारैली के लिए मजबूर होना पड़ेगा, लेकिन मुख्यमंत्री (NPS employees thanked cm jairam) के सकारात्मक रवैये को देखते हुए पुरानी पेंशन बहाल होगी और कर्मचारी स्वागत रैली (NPS Employees welcome rally) निकालेगी.

कुशाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार समूचे प्रदेश के एक लाख बीस हजार से ऊपर के कर्मचारियों, उनके परिवारों व आगामी होनहार पीढ़ी की भावनाओं को समझते हुए मुनाफाखोर कंपनियों के षड्यंत्र द्वारा उनका पुरानी पेंशन का छीना गया संवैधानिक अधिकार वापिस लौटाकर कर्मचारियों को एक सुरक्षित बुढ़ापा देने में कामयाब रहेंगे और ऐसा नहीं हुआ तो विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा राजनीतिक दलों को भुगतना पड़ सकता है.

मीटिंग में रामपुर (NPS Employees in shimla) खंड के कोषाध्यक्ष धनसुख और मुख्य सलाहकार प्रो. कुशाल शर्मा ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया. इस दौरान रामपुर महिला विंग अध्यक्ष रेखा चौहान, उपाध्यक्ष प्रेम चौहान सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:सपरून चौक पर बनेगा स्लिप रोड, प्रशासन और एनएचएआई ने तैयार की डीपीआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details