शिमलाः राजधानी शिमला में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन रेंडम सेम्पलिंग शुरू करने जा रहा है. खास कर बाजारों में दुकानदारों के कोरोना के सैंपल लिए जाएंगे. इसके लिए व्यापार मंडल का जिला प्रशासन सहयोग लेगा. जिला प्रशासन ने इसके लिए व्यापारमंडल से सहयोग की अपील की है.
प्रशासन का कहना है कि दुकानदारों से बात कर एक जगह तय करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें जा कर कोरोना के टेस्ट लेंगी, ताकि यदि कोई कोरोना संक्रमित हुआ तो समय पर उसका इलाज किया जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
कोविड-19 के नियमों का किया जाएगा पालन
एडीसी शिमला अपूर्व देवगन ने कहा कि इसके लिए नगर निगम पार्षदों और व्यापर मंडल से आग्रह किया गया और खास कर बाजार में दुकानदारों के टेस्ट करवाने में सहयोग की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि यदि एक जगह काफी तादाद में टेस्ट करवाने के लिए लोगों को एकत्रित होते हैं तो स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच कर एक ही जगह टेस्ट करेगी. वहीं, इस दौरान कोविड-19 के नियमों का भी पालन किया जाएगा.
बता दें कि त्योहारी सीजन में बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. दुकानों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में यहां दुकानदारों के संक्रमित होने की आशंका है. कई दुकानदार बाजारों में संक्रमित पाए गए हैं और अब जिला प्रशासन टेस्टिंग को लेकर विशेष अभियान चलाएगा.
ये भी पढ़ें-निजी बस चालकों-परिचालक की हड़ताल, लोगों को हुई परेशानी