हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आईजीएमसी में मरीजों को राहत, अब ऑपरेशन से पहले नहीं कराना पड़ेगा कोरोना टेस्ट - आईजीएमसी कोरोना फ्री

हिमाचल में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in Himachal) कम होने के साथ ही अब आईजीएमसी प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. अब अस्पताल आने वाले मरीजों को ऑपरेशन से पहले कोविड टेस्ट नहीं करवाना पड़ेगा. इस मामले में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज (IGMC MS Dr. Janak Raj) ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को राहत देने के लिए ऑपरेशन से पहले सभी मरीजों का कोविड टेस्ट नहीं किया जाएगा.

patients in IGMC
आईजीएमसी में मरीजों को अब कोरोना टेस्ट नहीं कराना होगा.

By

Published : Apr 6, 2022, 7:58 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में मरीजों के लिए राहत की खबर है. अब अस्पताल आने वाले मरीजों को ऑपरेशन से पहले कोविड टेस्ट नहीं करवाना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन ने अब ऑपरेशन से पहले मरीजों का कोविड टेस्ट नहीं करने का फैसला लिया है. अब ऑपरेशन से पहले उन्हीं मरीजों का कोविड टेस्ट किया जाएगा, जिनमे कोरोना लक्षण नजर आएंगे.

इस संबंध में आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज (IGMC MS Dr. Janak Raj) ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो गया है और आईजीएमसी कोरोना फ्री (igmc corona free) हो गया है. ऐसे में अब अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि अस्पताल में मरीजों को राहत देने के लिए ऑपरेशन से पहले सभी मरीजों का कोविड टेस्ट नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण दिखाई देंगे केवल उन्हीं मरीजों का कोविड टेस्ट किया जाएगा.

ये थी परेशानी:दो साल से प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैला हुआ था. आईजीएमसी में पूरे प्रदेश से मरीज रेफर होते थे. ऐसे में कई मरीजों को आपातकाल में ऑपरेशन करना पड़ता था, लेकिन ओटी में कई मरोजों के कोरोना पॉजिटिव आने का पता लगता था जिससे कई डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो गये थे. उसके बाद आईजीएमसी प्रशासन ने यह फैसला लिया था कि ऑपरेशन से पहले सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

अस्पताल में मरीजों को ऑपरेशन के लिए 2 से 3 दिन तक रुकना पड़ता था, जिससे ऑपरेशन के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब इस फैसले के बाद मरीजों को परेशानी नहीं होगी. साथ ही साथ तीमारदारों को भी मरीजों के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में ज्यादा दिन तक परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details