हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

2 साल का अनुबंध पूरा करने वाले 1255 टीजीटी होंगे नियमित, अधिसूचना जारी - Himachal Pradesh Teachers Federation

1255 TGT will be regular in Himachal
हिमाचल में 1255 टीजीटी होंगे नियमित

By

Published : Jan 28, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 7:23 PM IST

18:03 January 28

जयराम सरकार ने चुनावी साल में प्रदेश में टीजीटी को खास तोहफा दिया है. प्रदेश में 2 साल का अनुबंध पूरा करने वाले टीजीटी को नियमित करने के आदेश जारी किए हैं. हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

शिमला:कैबिनेट मीटिंग से पहले हिमाचल सरकार ने टीजीटी को तोहफा दिया है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के द्वारा तय प्रक्रिया पूरी करने के बाद सरकार ने 1255 टीजीटी को नियमित (1255 TGT will be regular in Himachal) करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस बारे में अधिसूचना भी हो गई है. ये शिक्षक 2 साल के अनुबंध सेवा काल की अवधि पूरी कर चुके थे. अब वे नियमित शिक्षकों को मिलने वाले लाभ के हकदार होंगे.

वहीं, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) ने 1255 टीजीटी को नियमित करने के आदेश करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षामंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education minister govind thakur on tgt) और शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित का आभार व्यक्त किया है. हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने आदेश जारी करने और 1255 शिक्षकों को इसी सत्र से लाभ देने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया है. बता दें कि अधिसूचना के साथ ही शिक्षकों के नाम की सूची भी जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक, हिमाचल कैबिनेट मीटिंग में स्कूल खोलने पर होगा फैसला

ये भी पढ़ें:अब बंदला में पैराग्लाइडिंग का उठा सकेंगे लुत्फ, हिमाचल पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग से मिली मंजूरी

Last Updated : Jan 28, 2022, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details