हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में आयोजित होगी नॉर्दन जोन की स्कूली बैंड प्रतियोगिता, रिज पर बिखेरेगा धुनों का जादू

राजधानी शिमला के रिज मैदान पर 30 नवंबर को नॉर्दन जोन की स्कूली बैंड प्रतियोगिता के तहत छात्र रिज मैदान पर विभिन्न धुनों का जादू बिखेरेंगे. इस प्रतियोगिता के आधार पर नेशनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए दो टीमों एक लड़कियों और एक लड़को की टीम का चयन किया जाएगा.

Northern band school band competition
concept

By

Published : Nov 28, 2019, 6:10 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के रिज मैदान पर 30 नवंबर को 6 राज्यों के स्कूली बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. नॉर्दन जोन की स्कूली बैंड प्रतियोगिता के तहत छात्र रिज मैदान पर विभिन्न धुनों का जादू बिखेरेंगे. इस बार इस प्रतियोगिता को करवाने की कमान हिमाचल को सौंपी गई है.

शिक्षा विभाग का कहना है कि इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हिमाचल के साथ ही पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और लद्दाख के छात्र इस बैंड कॉपीटीशन में भाग लेंगे. समग्र शिक्षा अभियान में बैंड कॉम्पिटिशन की इंचार्ज रेणु ने कहा कि यह पहली बार है कि हिमाचल नॉर्दन जोन की मेजबानी कर रहा है.

30 नवंबर को रिज मैदान पर इस बैंड प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. इंचार्ज रेणु ने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस बैंड कॉपीटीशन की शुरुआत साल 2017 में केंद्रीय मानव संशाधन मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय एकता की भावना उजागर करने के लिए किया जा रहा है.

वीडियो.

हिमाचल से बैंड प्रतियोगिता में छात्र और छात्राओं की दोनों की टीमें भाग लेंगी. कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर से छात्राओं की टीम और महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर से छात्रों की टीम का चयन नॉर्दन जोन की प्रतियोगिता के लिए हुआ है. अब इस प्रतियोगिता के आधार पर नेशनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए दो टीमों एक लड़कियों और एक लड़को की टीम का चयन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के इस नेता को कहा गया लोकतंत्र खाने वाला राज्यपाल, जब रातों-रात बदल दी आंध्र प्रदेश की सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details